Chandni Singh's New Look Viral From The Set Of Film

Chandni Singh's New Look Viral From The Set Of Film

गौरतलब है कि पवन सिंह के साथ चाँदनी सिंह ने सावन के पावन महीना में सुपर डुपर हिट काँवर गीत गउरा हो तनि हँसि द का वीडियो किया था, जो दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हुआ था। उसके बाद पवन सिंह के साथ ही दो भोजपुरी फिल्में बॉस तथा राजा में काम किया है। क्रेक फाईटर पवन सिंह के साथ चाँदनी की तीसरी फ़िल्म है। पवन सिंह के अलावा चाँदनी सिंह और भी कई स्टार के साथ काम कर चुकी हैं। अरविन्द अकेला कल्लू के साथ मै नागिन तू सपेरा, यश कुमार के साथ फिल्म विजयी भवः और संजीव मिश्रा के साथ बद्रीनाथ में भी अपनी अदा का जलवा बिखेरने वाली हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर की मूल निवासी  चाँदनी सिंह  ने अपना फ़िल्मी सफर म्यूजिकल वीडियो अल्बम से किया था, अब तक उन्होंने दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारीलाल यादव, अरविन्द अकेला कल्लू जैसे सुपरस्टार के साथ म्यूजिक वीडियो अलबम कर चुकी हैं। उनके सभी अल्बम के गाने यू ट्यूब पर मिलियन व्यूज पार किये हैं। उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि उन्हें यू ट्यूब स्टार का ख़िताब मिलने के साथ ही साथ वे फिल्म निर्माता – निर्देशक की पहली पसंद बनी हुई हैं और एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग करने के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो भी करती रहती हैं।]]>

Bhojpuri Films Bhojpuri News