गुंजन पंत को साकिब टाइम्स अवार्ड से नवाजा गया !

गुंजन पंत को साकिब टाइम्स अवार्ड से नवाजा गया !

gunjan-pant12 gunjan-pant gunjan-pant1 भोजपुरी फिल्मो में अपना जलवा बिखेर चुकी गुंजन अब बॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने को तैयार है .गुंजन ने हाल ही में अपनी हिंदी फिल्म ‘अपरचित शक्ति ‘ की शूटिंग पूरी की है जिसमे उनके अपोजिट जाने-माने कॉमेडियन राजपाल यादव नजर आएँगे .इस फिल्म में गुंजन और राजपाल यादव का रोमेंस भी दर्शाया गया है .’अपरचित शक्ति ‘ के बाद गुंजन जल्द अपनी दूसरी हिंदी फिल्म ‘इश्कवार ‘ की शूटिंग शुरू करेंगी जिसमे बॉलीवुड का कोई जाना -पहचान चेहरा गुंजन के अपोजिट नजर आएगा. ]]>

Bhojpuri News News