“Ashley” A Romantic Thriller Film – Review

“Ashley” A Romantic Thriller Film – Review

  फिल्म “एश्ली* एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। “एश्ली” के कलाकार: ऋषि भूटानी, गुरलीन चोपड़ा, डॉली चावला, मोहित बाघल, दिनेश हिंगू एवं शक्ति कपूर। निर्देशक: केवल सिंह। निर्माता: स्वतन्त्र गोयल (सावी) स्टार: साढ़े तीन। फिल्म शुरू से ही दर्शको को बांध कर रखने में सक्षम है, यह कहानी एक ऐसे गायक रोनित की है जो फिल्म की नायिका एश्ली से प्यार करता है, पर जब उसे पता चलता है की वो एक अपराधी है, उससे दूर चला जाता है, तीन साल बाद जब वो एक स्टार गायक बन चूका है, और शादीशुदा भी है एश्ली उसके जीवन में एक ग्रहण की तरह आती है, और फिर शुरू होती है एक रोमांचक थ्रिलर कहानी, जिसमे शक्ति कपूर इंस्पेक्टर के रूप में अहम् भूमिका निभाते हैं। ऋषि भूटानी, गुरलीन चोपड़ा और डॉली चावला ने किरदारों को जीया है, निर्माता और क्रिएटिव निर्देशक के रूप में स्वतंत्र गोयल (सावी) ने एक मनोरंजक फिल्म बनाई है, केवल सिंह का निर्देशन संतोषजनक है, मीरमुनीर की कहानी रोमांचक है, संवाद और पटकथा भी बेहतर है, दुष्यंत दुबे का संगीत बेहतरीन है, कपिल गौतम का छायांकन ख़ूबसूरत है व मोहन बग्गड़ का फाइट संयोजन काबिले तारीफ है। ]]>

Latest News Reviews