Priyanka Chopra's  Kashi Amarnath  will Clash  with  Ajay Devgan and Aamir Khan Starrers  on Diwali

Priyanka Chopra's Kashi Amarnath will Clash with Ajay Devgan and Aamir Khan Starrers on Diwali

साढ़े 3 मिनट के इस ट्रेलर में मेगा स्टार रवि किशन व जुबली स्टार निरहुआ की जबरदस्त टक्कर तो दिखाई ही गई है , साथ ही कर्णप्रिय गानो की झलक और काफी अच्छे एक्शन शॉट की झलक भी देखने को मिली है । उल्लेखनीय है कि पर्पल पेबल पिक्चर्स और रोज क्वार्ट्ज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ‘काशी अमरनाथ’ के निर्माता है प्रियंका चोपड़ा , सिद्धार्थ चोपड़ा व डॉ नेहा शांडिल्य जबकि लेखक निर्देशक हैं संतोष मिश्रा ।  ‘काशी अमरनाथ’ में मेगा स्टार रवि किशन, जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ,  आम्रपाली दुबे,  सुशील सिंह,  अनूप अरोरा , गौरी शंकर , सोनिया मिश्रा , हीरा यादव और नवोदित सपना गिल व तुषार  मुख्य भूमिका में हैं । काशी अमरनाथ के एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं रवि शंकर जायसवाल , को प्रोड्यूसर हैं डॉ नीला अखौरी , संगीतकार हैं मधुकर आनंद , गीतकार हैं प्यारेलाल कवि , आजाद सिंह , श्याम देहाती जबकि प्रचारक है उदय भगत – रंजन सिन्हा । काशी अमरनाथ के सिनेमेटोग्राफर हैं राकेश रोशन सिंह । डायरेक्टर संतोष मिश्रा ने बताया कि 18 अक्टूबर को दीवाली के मौक पर रिलीज होगी. फिल्म के पोस्टर से इशारा मिल जाता है कि फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा, और भोजपुरी के सुपरस्टार इसमें अपने जौहर दिखाएंगे.  ——Uday Bhagat (PRO) [embed]https://youtu.be/EHebuXtyZRg[/embed] ]]>

Breaking News Latest News News