Ek Yogi Bhojpuri Film – Teaser & Poster Launched

Ek Yogi Bhojpuri Film – Teaser & Poster Launched

मुम्बई के अंधरी बेस्ट लोखंडवाला आदर्श नगर स्थित शंकुतला स्टूडियों में आज इस फिल्म के टीजर पोस्टर एवं गाने की लांचिंग  की गई । आज भी हमारे भारत में बहुत से ऐसे गांव है जहां शिक्षा का अभाव है , ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुकुल जैसा पाठशाला बनाकर पेड़ के नीचे बच्चो को पढ़ाया जाता है । फिल्म के मुख्य नायक भी भगवान बुद्ध के विचार एवं उपदेशों को पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर बच्चो को ज्ञान रूपी शिक्षा देता हैं । इस फिल्म के लेखक नंदलाल सिंह ने एकबार फिर भोजपूरी सिनेमा को एक नया रूप देने की कोशिश किया है । ताकी बर्षो पहले की भोजपूरी फिल्म की साफ सुथरी छवि इस फिल्म में भी दिखाई दे ।  भोजपूरी मिट्टी की खुशबू के अलावा अवधि मैथिली कल्चर दिखता है  । बहुत जल्द ये फिल्म दर्शको को देखने को मिलेगा ।]]>

Bhojpuri Films Bhojpuri News