The Black Violin – Announced With First Look

The Black Violin – Announced With First Look

कंट्री क्लब में हुआ फिल्म “द ब्लैक वायलिन” का फर्स्ट लुक लॉन्च निर्माता संजीव चौहान और जसपाल सिंह की हॉरर म्यूजिकल फिल्म में रोहित सूर्यवंशी, मोनिका रावण और रूथ्वी सिंह की मुख्य भूमिकाएं बॉलीवुड में “स्त्री” की सफलता ने एक बार फिर हॉरर फिल्मों की ओर निर्माताओं और निर्देशकों का ध्यान खींचा है, शायद इसी ट्रेंड को देखते हुए पिछले दिनों मुंबई के कंट्री क्लब में हुए एक शानदार इवेंट में फिल्म “द ब्लैक वायलिन” का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया। निर्माता संजीव चौहान और जसपाल सिंह की इस फिल्म में रोहित सूर्यवंशी, मोनिका रावण और रूथ्वी सिंह की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म की घोषणा और मुहूर्त के समय मीडिया के लोग भी मौजूद थे और सबने फिल्म के फर्स्ट लुक की प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रोड्यूसर जसपाल सिंह ने कहा कि फिल्म के टाइटल में ही इसकी थीम छुपी हुई है। टाइटल में वायलिन है तो इसका अर्थ यह है कि यह एक म्यूजिकल फिल्म होगी, जबकि ब्लैक भी टाइटल में है तो यह हॉरर भी है। इस मूवी को हॉरर जौनर में रखते हुए म्यूजिकल रखा गया है जो इसकी युएस्पी होगी। फिल्म अक्तूबर तक फ्लोर पर जाएगी जबकि इसे मार्च 2020 तक रिलीज करने का प्लान है। फिल्म के निर्देशक प्रमोद पी कुमार हैं। मीडिया क्राफ्ट एंटरटेनमेंट इन ऐसोसिएशन विद सिंह मल्टीमीडिया क्रिएशंस प्रस्तुत इस फिल्म के संगीतकार अभिषेक अमोल होंगे। फिल्म में चार अलग अलग तरह के गाने होंगे। कई फिल्मों में काम कर चुकी मोनिका रावण की एक और फिल्म नॉटी गैंग भी जल्द रिलीज होने वाली है जबकि वह प्रशांत नारायणन की फिल्म एंड काउंटर में भी अभिनय कर चुकी हैं। फिल्म की सेकण्ड लीड रूथ्वी सिंह टीवी शोज और वेब सीरीज में अभिनय कर चुकी हैं। एक्टिंग का प्रशिक्षण ले चुकी रुथ्वी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ]]>

New Film