राकेश सावंत से बात की और पता किया कि आखिर यह फिल्म किस बारे में है और राखी के अलावा कौन-कौन से कलाकार हैं फिल्म में।
‘फिल्म में एक मुस्लिम परिवार की भी अहम भूमिका है। पंकज धीर और अनीता राज पति-पत्नी के रूप में हैं, जो कश्मीर का एक मुस्लिम परिवार है, इनकी बेटी अंजली पांडे हैं। हकीकत तो यह है कि बहुत से लोग यह नहीं जानते कि धारा 370 है क्या? मैं दुनिया के सामने धारा 370 की सच्चाई लाने के लिए यह फिल्म बना रहा हूं। यह फिल्म बीजेपी की है। मैं यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट करूंगा, क्योंकि यह मुद्दा भी मोदीजी का ही है।’
With the blessings of Dr. Atul Ktishna, dedicated to his beloved parents Late Shri K.K. Bhatnagar and Late Smt Rajavati Bhatnagar








