Gunwali Dulhaniya Films Success Party & Announcement of Manjulika

Gunwali Dulhaniya Films Success Party & Announcement of Manjulika

   “गनवाली दुल्हनियाँ” की सक्सेस पार्टी एवं नाइ फ़िल्म “मंजुलिका” की घोषणा। लेखक निर्देशक शान्तनु तांबे ने अपनी हालिया रिलीज़ फ़िल्म “गनवाली दुल्हनियाँ” की सफलता को अँधेरी स्तिथ ‘कंट्री क्लब’ में शानदार ढंग से मनाया। इस अवसर पर फ़िल्म के सारे प्रमुख कलाकार कंचन अवस्थी, मयूर कुमार, एल्विस चतुर्वेदी, तुषार आचार्य, श्रावणी गोस्वामी, डॉली कौशिक एवं बिजेंद्र काला मौजूद थे। फ़िल्म के संगीतकार असलम सुरती और सुमित कुमार के अलावा अन्य टेकनीशियन एवं मीडिया कर्मी उपस्तिथ थे। इस अवसर पर निर्देशक शान्तनु तांबे ने अपनी अगली फिल्म “मंजुलिका” की घोषणा की, उन्होंने बताया कि यह एक हॉरर फिल्म है, जो चार भागों में बनेगी, परंतु हर भाग अपने आप में एक पूरी कहानी होगी, सिर्फ अगले भाग की उत्सुकता बढ़ाने के लिए कुछ इशारा होगा। फ़िल्म के लिये कलाकारों का चयन चल रहा है। ]]>

Breaking News