BJP Leader And Social Worker Vishal Bhagat’s Birthday Celebrated In Mumbai

BJP Leader And Social Worker Vishal Bhagat’s Birthday Celebrated In Mumbai

देश की आर्थिक  राजधानी मुम्बई में भाजपा नेता व समाज सेवक विशाल भगत का जन्मदिन । मुम्बई के अलग अलग इलाकों में । 500 से ज्यादा पौधा !  5000 हज़ार से ज्यादा छतरी ।  रेनकोट और तालपतडी वितरण किया गया । गौरतलब हो कि विशाल भगत का जन्मदिन मनाने के लिए । ओशिवारा स्थित रायगड़ स्कूल में सरस्वती विद्द्या पुरस्कार का आयोजन किया गया । जहाँ बच्चों ने केके काटकर विशाल भगत का जन्मदिन मनाया ।

 

वही विशाल भगत ने बच्चों को सरस्वती विद्द्या पुरस्कार देकर सम्मानित किया और हौसला अफजाई की !  आपको बता दु की इस अवसर पर पूर्व मुम्बई उपमहापौर अरूण देव, भाजपा मुम्बई संगठन मंत्री रघुनाथ कुलकर्णी, बंगाली एक्ट्रेस अनुष्का दास, नंदन सिंह, राजन सिंह और अनुष्का चौहान  व  तमाम स्थानिक लोग मैजूद रहे ।

Breaking News