Songs Of Kashi Amarnath Gets Bhojpuri Tadka  in &TV Show  Drama Company

Songs Of Kashi Amarnath Gets Bhojpuri Tadka  in &TV Show  Drama Company

रवि किशन के साथ जहां भोजपुरिया क्वीन रानी चटर्जी ने उनके गाने लेंस नीला नीला गाने पर परफॉर्म किया वहीं निरहुआ ने अपनी को स्टार आम्रपाली दुबे के साथ बेतिया बाजार गाने पर परफॉर्म किया । आपको बता दें कि ड्रामा कंपनी में इन दोनों जोड़ी के साथ बिग बॉस फेम विक्रांत मोनालिसा ने भी परफॉर्म किया । शो के बाद रवि किशन और निरहुआ ने बताया कि काशी अमरनाथ आगामी 18 अक्टूबर को सम्पूर्ण भारत मे एक साथ प्रदर्शित की जा रही है और लंबे अरसे बाद वे दोनों एक साथ दिखेंगे । उल्लेखनीय है कि काशी अमरनाथ का निर्माण प्रियंका चोपड़ा की कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स ने रोज क्वार्टज़ एंटरटेनमेंट के सहयोग से किया है । फ़िल्म के निर्माता हैं प्रियंका चोपड़ा , सिद्धार्थ चोपड़ा और डॉ नेहा शांडिल्य जबकि लेखक निर्देशक हैं संतोष मिश्रा । फ़िल्म में रवि किशन , निरहुआ  ,  आम्रपाली दुबे  , सुशील सिंह , अनूप अरोरा, सोनिया मिश्रा ,  गौरी शंकर  और नवोदित सपना गिल व तुषार आदि मुख्य भूमिका में हैं । काशी अमरनाथ के संगीतकार हैं मधुकर आनंद,  एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं रवि शंकर जायसवाल , कार्यकारी निर्माता है महेश उपाध्याय , मार्केटिंग हेड हैं अभिषेक चतुर्वेदी और प्रचारक है उदय भगत , रंजन सिन्हा व संजय पुजारी । ]]>

Breaking News Latest News Special News