Gangster Dulhaniya Muhurat Performed  Shooting Starts From 5th November

Gangster Dulhaniya Muhurat Performed  Shooting Starts From 5th November

मुहूर्त के अवसर पर युवा निर्देशक सौरभ सुमन झा ने बताया कि वे कई बरसो से  निर्माता कुमार  विवेक के साथ फ़िल्म की कहानी पर काम कर रहे थे । गैंगस्टर दुल्हनियां एक सुंदर युवती के गैंगस्टर बनने की कहानी है जो गैंगवार के कॉरपोरेट लेबल को बयां करेगी ।  फ़िल्म के संगीतकार अमन श्लोक ने बताया कि गैंगस्टर दुल्हिनिया के गाने भी आम भोजपुरी फिल्मो से हटकर है जो फ़िल्म की कहानी और दृश्यों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है । निर्माता कुमार विवेक ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग 5 नवंबर से झारखंड के विभिन्न लोकेशन पर की जाएगी । फ़िल्म की पटकथा मोहम्मद निजाम ने लिखी है जबकि प्रोडक्शन का जिम्मा राजू मित्रा और कलाकारों को उनके परिधानों से नया लुक देंगी वर्षा सिंह ]]>

Breaking News Latest News Special News